महिला के हक्क के बारे में हमने एक सर्वेक्षण किया है और उसीमे एक ऐसे मुद्दे बाहर आये है की आज भी महिला के साथ अच्छा बरताव घर मे नहीं किया जाता है तो बेटी के साथ भी ऐसा ही होता है.खाणे केबारे में भी समानता नहीं है और अधिकार के बारे में भी उन्है पता नहीं है तो हमने कमी जगह संस्था के तहत मिटींग का भी आयोजन किया तो यही बात सामने आयी आज भी महिला को उनके हक्क और अधिकार के बारे में जानकारी चाहिए . जैसा की कानुन क्याहै , अपने उपर अत्याचार हो तो हमे कहा जाना चाहिए,हम किसी से मदत ले सकते हैं ये भी जाने की जरुरत है इसिलिए प्रशिक्षण की आवश्यकता है.ये सामने आता . बहुत सारी महिला घरेलु हिंसा के शिकार है. कोवीड 19 की वजे जो लाकडाऊन हुआ उसी में महिला की सिस्थी बहुत खराब हो गई क्योकी रोजगार नहीं है घर चलाना है आथिर्क स्थिती खराब है ,घरमे शराबी ,लोग हैं और तो और खाने वाले जादा है और काम करने वाले कोई नहीं है ऐसे में महिला के साथ स्वस्थ की भी समस्या निर्माण होती है तो महिला के साथ कोई भी अच्छा सुलुख किया जाता नहीं है .तो महिला आत्महत्या भी कर देती है बहुत ही बाते सर्वे के दौरान सामने आयी है ये इसी के ऊपर हमने काम भी शुरू किया है. महाराष्ट्र राज्य औरंगाबाद जिल्हा से ये काम सुरू है . पुरे 300महिला के साथ कनेक्ट होकर सक्षक्तीकरण का काम करने के लिये प्रशिक्षीत किया है .
This story was submitted in response to Sharing Solutions: Ending GBV.
हाय मिनाक्षी,
यह दुखद है कि आदतों, और मानदंडों को पारित कर दिया जाता है। यह बहुत अद्भुत है कि आप जो काम कर रहे हैं, उसके बारे में सुनें। कृपया इसे बनाए रखें, प्रिय। XX
हां सही है और कठीण भी है लेकीन हमारे पास काम करते रहना यही मौका है. शुक्रिया
मुझे खुशी है कि आप इसे कर रहे हैं, प्रिय। अपना सौभाग्य जारी रखें। XX
Thanks
You're welcome, dear.
वाह मिनाक्षीब, यह ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी है, और महत्वपूर्ण काम है। क्या हो रहा है और कहां है, यह जानने के बाद, हमें पता है कि क्या बदलने की जरूरत है। आपके द्वारा पहुंचाई गई सैकड़ों महिलाओं में से प्रत्येक अब जानती है कि वह मायने रखती है, और यह कि हम महिलाओं के खिलाफ हिंसा और भेदभाव के इन रूपों को समाप्त करने के लिए काम कर रहे हैं। बधाई हो।
बहनजी में,
टैम
Wow Minakshib, this is such important information, and important work. By knowing what is happening and where, we know what needs to change. Each of the hundreds of women you have reached now knows that she matters, and that we are working to end these forms of violence and discrimination against women. Congratulations.
In sisterhood,
Tam
आपके सभी के साथ कनेक्ट होकर बहुत ही आनंद मिळवता है
मुझे खुशी है कि हम यहां से जुड़े हैं! आपकी महत्वपूर्ण कार्य प्रिय बहन को शुभकामनाएं।
Thanks di