Mera india...



HI मेरा नाम टिकु है मै इंडिया के छत्तीसगढ़ राज्य से हूं 



मेरा छत्तीसगढ़ यहां सुबह की सुरुवात चाय (tee) से होता है. भगवान के नाम लिए बिना घर से बाहर नहीं जाते है। हर जगह एक अलग सा सुकून है. यह रास्ते में बच्चे खेलते. वो मासूमियत भरी निगाहें. और पेड़ों में बैठी चिड़ियों की चहकना. वास्तव में मण में एक अलग सा उत्साह जगाए जा रही थी। सुबह सुबह खेतो की महक नंदी, नलो, का शोर और झरने के नीचे नहाने का आनंद जिसके सामने स्विमिंग पुल का पानी भी फिका पड़ जाए। छोटे छोटे गांव और उस गांव में रहने वालो की मुस्कान। वास्तव में खुशियां पैसों की मोहताज नहीं होती वाहा के लोग दाल रोटी खा के भी अमीरों से जदा खुश नजर आ रहे थे।  छोटे छोटे बांध. जहां जल एकत्र किया जाता है। तीरथगढ़/चित्रकूट के पहाड़ के ऊपर से गिरती झरने का वो मनोरम दृश्य...हर किसी के मन को लुभा रहा था। वो बस्तर की खूबसूरती वाहा का जंगल अयसा लग रहा था कि मानो में अपने बोझ पड़ी जिंदगी से निकाल कर किसी अयसे दुनिया में आ गया हूं जहां सुकून ही सुकून है गाड़ी आगे बढ़ रहा था जंगल की खूबसूरती बढ़ती जा रही थी. हम इतने महा हो गए थे इस सुकून के सफर में की हमे पता ही नहीं चला कि कब सुबह से शाम हो गया। साम को एक आदिवासियों के गाव में ठहर गए आदिवासियों का नित्य और वाद्ययंत्र इतना मधुर था कि हम भी झूम उठे वाहा का खाना और उनके रहने का तौर तरीका हमें भाए जा रहा था। तरह तरह का रितिरिवाज. पूजापाठ हमें भक्ति भवो में डुबोए जा रहा था। कभी कभी तो लगता था.की कास मै भी इन आदिवासियों का हिस्सा होता। मै भी यहां की बोली भाखा में रंग जाता वो सहरो की प्रदुसनो से मुक्त। यहां के लोग भगवानों के पूजा पाठ को त्योहारों का रूप देते है सब लोग एक जगह एकत्र होकर ढोल नगाड़े के साथ पूजा किया करते है...ये इंडिया का सस्कृती सच में कितना सुन्दर है। अब हम बस्तर से निकलकर आगे बढ़ते गए राजिम के कुलेश्वर मंदिर को बहोत ही पुरानी मंदिर कहा जाता है जहां तीन नदियों का संगम है / जत्मई घटारानी जैसे सुन्दर सुन्दर जलप्रपात और देवी देवताओं का भ्रमण किया/ हमने ये सोचा भी नहीं था कि ये हमारा देश हमारे देश की सास्कृती इतनी सुन्दर है..यहां के लोग हर दो मिनट में खुशिया मानते है... लाइट जाने पर और लाइट आने पर यहां के बच्चो की मासूमियत और उसकी मुस्कान पूरी दिनभर की थकान एकपल में दूर कर देने वाली थी। और वो 100 की गिनती पूरे होने पर लाइट का आ जाना कितना खुसी का माहौल होता था उनके लिए।



सच में कितना सुन्दर है मेरा इंडिया...



अगर अच्छा लगे तो कमेंट करे हम और अयसे ही पोस्ट के लिए हमें फॉलो करे 



2 पार्ट coming soon...thank you...

First Story
Like this story?
Join World Pulse now to read more inspiring stories and connect with women speaking out across the globe!
Leave a supportive comment to encourage this author
Tell your own story
Explore more stories on topics you care about